फिरोजाबाद: तंत्र-मंत्र के संदेह में दो रिश्तेदारों की मौत, घटनास्थल पर मिली तांत्रिक सामग्री, जांच जारी

फिरोजाबाद में तंत्र-मंत्र से जुड़े संदिग्ध हालातों में दो रिश्तेदारों की मौत हो गई, पुलिस को घटनास्थल से तांत्रिक सामग्री मिली है, और मामले की जांच जारी है।

Sat, 10 May 2025 15:31:54 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

फिरोजाबाद: मक्खनपुर थाना क्षेत्र में एक रहस्यमय और चौंकाने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। तंत्र-मंत्र की गतिविधियों से जुड़ी परिस्थितियों में दो रिश्तेदारों की संदिग्ध मौत हो गई। मृतकों की पहचान थाना एका के नगला गोकुल निवासी 55 वर्षीय रामनाथ और उत्तर थाना क्षेत्र की इंद्रा कॉलोनी, नई आबादी निवासी 45 वर्षीय पूरन के रूप में हुई है। दोनों के शव फारुकी ग्लास फैक्ट्री के सामने एक खाली पड़ी बाउंड्री के भीतर शुक्रवार सुबह संदिग्ध हालात में बरामद किए गए।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में पुलिस को दोनों शवों के पास एक पानी का गिलास, कटा हुआ नींबू, लड्डू और एक नीम के पेड़ से लटका हुआ सूई से भेदा गया एक पुतला मिला। ये सभी चीजें तंत्र-मंत्र की गतिविधियों से जुड़ी मानी जाती हैं। मौके से मृतकों की बाइक भी बरामद हुई, जिसमें चाभी लगी थी और हेलमेट टंगा हुआ था।

थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि रामनाथ कुछ दिन पहले अपनी पत्नी के साथ नसीरपुर इलाके में ससुराल में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने आया था। समारोह के बाद उसने पत्नी को वहीं छोड़ दिया और अपने दूर के रिश्तेदार पूरन के घर चला गया। अगले दिन, यानी गुरुवार सुबह दोनों एक साथ बाइक से निकले थे और एक घंटे में लौटने की बात कहकर घर से निकले, लेकिन फिर वापस नहीं लौटे।

शुक्रवार तड़के पुलिस को 112 नंबर पर सूचना मिली, जिसके बाद सुबह करीब 7 बजे दोनों के शव बाउंड्री में पड़े मिले। शव की स्थिति और घटनास्थल से मिले सामान को देखते हुए मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। हालांकि, नीम के पेड़ से लटके पुतले को पुलिस ने छुआ तक नहीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ कर्मी इस तांत्रिक प्रतीकों से भयभीत भी नजर आए और उन्होंने पुतले को घटनास्थल पर ही छोड़ दिया।

पूरन के भाई कैलाश के अनुसार, मृतक शराब नहीं पीता था और उसकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी। रामनाथ के परिवार में पत्नी, पांच बेटे और एक बेटी हैं। वह किसान था, जबकि पूरन बेलदारी का काम करता था और साथ ही साथ तंत्र-मंत्र से जुड़े क्रियाकलापों में भी रुचि रखता था।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, लेकिन रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। इसी कारण दोनों का विसरा संरक्षित किया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार, पूछताछ में यह जानकारी भी सामने आई है कि दोनों मृतक कुछ समय से कर्ज की वजह से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे।

पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि रामनाथ ने पूरन को कुछ रुपये उधार दिए थे, और दोनों इस बात को लेकर भी तनाव में हो सकते हैं। साथ ही, पूरन तंत्र-मंत्र की साधना में लिप्त था और लोगों को चमत्कार दिखाने का दावा करता था। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी चक्कर में कोई खतरनाक तांत्रिक प्रयोग किया गया हो, जिसमें विषाक्त पदार्थों का उपयोग कर दोनों की जान चली गई।

घटनास्थल से मिली सामग्री और मृतकों की पृष्ठभूमि को देखते हुए, यह संदेह और गहराता जा रहा है कि यह मौतें किसी तांत्रिक प्रयोग या साधना के दौरान हुईं। माना जा रहा है कि पूरन किसी तांत्रिक सिद्धि की कोशिश कर रहा था, जिसके तहत लड्डू और अन्य सामग्री का उपयोग किया गया।

एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने कहा कि तंत्र-मंत्र की आशंका को देखते हुए जांच गहराई से कराई जा रही है। मौके से जो सामग्री मिली है, उसे कब्जे में लिया गया है और घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और यह भी देखा जा रहा है कि क्या यह तंत्र-मंत्र की आड़ में की गई कोई साजिश तो नहीं थी। फिलहाल, रहस्य बरकरार है और पुलिस सभी सुरागों को जोड़ने में जुटी है ताकि दोनों मौतों की असली वजह सामने लाई जा सके।

आईपीएल 2025 अगले हफ्ते से शुरू होने की संभावना, बीसीसीआई जल्द जारी कर सकता है नया शेड्यूल

वाराणसी: मिर्जामुराद महिला ने दुकानदार को दिखाया नकली स्क्रीनशॉट, पंखा लेकर हुई फरार

वाराणसी: चलती कार में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, बड़ा हादसा टला

अस्सी घाट पर प्रतीकात्मक विरोध: सड़क पर बना पाकिस्तानी झंडा, जनता के आक्रोश का अनोखा प्रदर्शन

तेलंगाना से आई वेंकटमा ने काशी में त्यागे प्राण, मोक्ष की नगरी में अंतिम इच्छा हुई पूरी