फ़िरोज़ाबाद: टेक्निकल ग्लास फैक्ट्री में धमाका, 60 कारखानों में गैस सप्लाई ठप, करोड़ों का नुकसान

फ़िरोज़ाबाद में राजा का ताल चौराहे के पास टेक्निकल ग्लास फैक्ट्री में धमाके से भीषण आग लग गई, जिससे 60 कारखानों में गैस सप्लाई ठप हो गई और करोड़ों का नुकसान हुआ.

Wed, 09 Apr 2025 00:12:46 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

फिरोजाबाद: रात 9:30 बजे की बात है, चारों ओर शांति पसरी थी, पर अचानक एक धमाके ने उद्योग नगरी की धड़कनें रोक दीं। राजा का ताल चौराहे के पास एक बंद पड़े कारखाने 'टेक्निकल ग्लास' की गैस पाइप लाइन और मीटर में भयंकर आग भड़क उठी, जिसने कुछ ही पलों में पूरे क्षेत्र को संकट में धकेल दिया।

आग इतनी भीषण थी कि नगला भाऊ औद्योगिक क्षेत्र से लेकर मीरा चौराहा, ढोलपुरा और राजा का ताल तक फैले करीब 60 कारखानों में नेचुरल गैस की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। शहर के प्रसिद्ध कांच और चूड़ी उद्योग पर मानो ताला लग गया हो। भट्टियों की लपटें बुझ गईं, और मशीनों की आवाजें खामोश हो गईं।

एक चिंगारी ने बुझा दिए करोड़ों के चिराग

उद्यमियों का कहना है कि गैस आपूर्ति बंद होने से एक ही रात में करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया। इससे भी बड़ा संकट यह है कि बुधवार को भी काम शुरू होना मुश्किल दिख रहा है, क्योंकि अभी तक गैस आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है।

गेल का दावा, लेकिन भरोसा कमजोर

गेल गैस लिमिटेड, जो फिरोजाबाद के 200 से अधिक कारखानों को नेचुरल गैस की आपूर्ति करता है, उसके प्रबंधक ऑपरेशन मनमोहन सिंह ने बताया कि सप्लाई बहाल करने में करीब तीन घंटे का समय लग सकता है, पर मौके पर अफरा-तफरी का माहौल अब भी कायम है।

गेल की टीम सक्रिय, लेकिन चिंता बरकरार

एफएसओ दुर्गेश कुमार ने जानकारी दी कि टेक्निकल ग्लास के समीप पाइपलाइन में गैस लीक होने की सूचना मिली थी। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही गेल की टीम ने दबाव कम कर आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि लीकेज की असली वजह क्या थी, इस पर जांच जारी है।

यूपीजीएमएस के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने बताया, "यह कोई मामूली घटना नहीं है। इसने दर्जनों कारखानों की कमर तोड़ दी है। रातोंरात उत्पादन थम गया और नुकसान अपार है।"

फिरोजाबाद जहां कांच में जान होती है, वहां आज उदासी पसरी है। जिस शहर की पहचान उसकी रंग-बिरंगी चूड़ियों और चमकते कांच के सामान से है, वहां आज चूल्हे ठंडे पड़े हैं। आग की एक लपट ने उद्योग नगरी को ऐसा झटका दिया है, जिससे उबरने में वक्त लगेगा।

सवाल बाकी हैं...

✅बंद पड़ा कारखाना अचानक सक्रिय कैसे हुआ?

✅पाइपलाइन में लीक किस कारण हुआ?

✅क्या गेल की निगरानी व्यवस्था नाकाफी है?


इन सवालों के जवाब आने बाकी हैं। पर इतना तय है कि फिरोजाबाद की रात काली रही और सुबह उदासी से भरी।

यूपी खबर लगातार इस खबर पर नजर बनाए हुए है। अगले अपडेट के लिए जुड़े रहें।

चंदौली: डीआरएम कार्यालय में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर और महत्वपूर्ण फाइलें खाक

वाराणसी: रामनगर के नमन गुप्ता ने इंटरमीडिएट परीक्षा में वाराणसी में किया टॉप, ख्याति सिंह भी टॉप-10 में

वाराणसी: रामनगर में मेगा स्वावलंबन योजना का भव्य शुभारंभ, जनता में दिखी उत्साह की लहर

वाराणसी: रामनगर/बजरंग दल ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, आतंकवाद के समूल नाश की उठाई मांग

वाराणसी: BHU में अर्चिता सिंह को पीएचडी में मिला दाखिला, सात दिन के धरने के बाद मिली सफलता