वाराणसी : साइन सिटी के सीएमडी सहित 15 लोगों पर मंडुवाडीह थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें और यूपी खबर के व्हाट्सएप्प ग्रुप को जॉइन करें।

Mon, 13 Jan 2025 03:36:14 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी। साइन सिटी कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम और एमडी आसिफ नसीम समेत 15 लोगों के खिलाफ मंडुवाडीह थाने में धोखाधड़ी और अन्य गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला चांदपुर निवासी मधुलता कुमारी की शिकायत पर दर्ज हुआ है, जिन्होंने आरोप लगाया है कि उनके साथ जमीन खरीदने के नाम पर ठगी की गई।

शिकायतकर्ता का आरोप : मधुलता कुमारी, जो मूल रूप से बिहार के बांका जिले के बेलसिरा शंभूगुज की निवासी हैं, ने पुलिस को बताया कि उन्होंने राशिद नसीम, आसिफ नसीम और अन्य आरोपियों के साथ रोहनिया के दरेखू क्षेत्र में 1000 वर्ग फीट जमीन खरीदने की बातचीत की थी। इस प्रक्रिया में मधुलता ने आरोपियों को कुल 7,70,445 रुपये का भुगतान किया। लेकिन न तो उन्हें जमीन सौंपी गई और न ही उनका पैसा वापस किया गया।

धमकी देने का भी आरोप : मधुलता ने यह भी आरोप लगाया है कि जब उन्होंने अपना पैसा वापस मांगा, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में नामजद अन्य आरोपियों में सिद्धगिरी बाग निवासी अमिताभ श्रीवास्तव, मंडुवाडीह के राजीव सिंह, सुनील पांडेय, चंद्रेश पटेल, अभिषेक सिंह, सुरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, रोहित कुमार, मुश्ताक आलम, अनिल मिश्रा, मोहम्मद इजहार अंसारी, चम्मन लाल, शमा फामी और शगुफ्ता खान शामिल हैं।

पुलिस का बयान : मंडुवाडीह थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय ने बताया कि मधुलता कुमारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपों की सच्चाई जानने और आरोपियों से पूछताछ के लिए जल्द ही कार्रवाई करेगी।

साइन सिटी का विवादों से पुराना नाता : साइन सिटी कंपनी पहले भी जमीन के लेन-देन और निवेश योजनाओं में धोखाधड़ी के आरोपों से घिर चुकी है। कई निवेशकों ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने उन्हें जमीन बेचने या मुनाफा देने का वादा कर उनके साथ ठगी की है।

जांच के पहलू : पुलिस इस मामले में भुगतान की गई रकम, संबंधित दस्तावेज और जमीन सौदे के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। आरोपियों पर जल्द ही कानूनी शिकंजा कसने की संभावना है। यह मामला वाराणसी में जमीन के लेन-देन और निवेश से जुड़े विवादों की एक और कड़ी जोड़ता है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे मामलों में सावधानी बरतें और किसी भी सौदे से पहले पूरी जानकारी प्राप्त करें।

चंदौली: डीआरएम कार्यालय में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर और महत्वपूर्ण फाइलें खाक

वाराणसी: रामनगर के नमन गुप्ता ने इंटरमीडिएट परीक्षा में वाराणसी में किया टॉप, ख्याति सिंह भी टॉप-10 में

वाराणसी: रामनगर में मेगा स्वावलंबन योजना का भव्य शुभारंभ, जनता में दिखी उत्साह की लहर

वाराणसी: रामनगर/बजरंग दल ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, आतंकवाद के समूल नाश की उठाई मांग

वाराणसी: BHU में अर्चिता सिंह को पीएचडी में मिला दाखिला, सात दिन के धरने के बाद मिली सफलता