दिल्ली: दुर्लभ जीवों की तस्करी में 3 यात्री गिरफ्तार, बैंकॉक से आए थे भारत

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने बैंकाक से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट से 22 सांप, 23 छिपकलियां, 14 कीड़े और एक मकड़ी बरामद की।

Mon, 24 Feb 2025 10:53:45 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर कस्टम विभाग ने एक चौंकाने वाली घटना को अंजाम दिया है। 23 फरवरी 2025 की रात करीब 1:35 बजे, बैंकॉक से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 303 के तीन भारतीय यात्रियों को कस्टम अधिकारियों ने रोक लिया। जांच के दौरान उनके चेक-इन बैग से 22 सांप, 23 छिपकलियां, 14 कीड़े और एक मकड़ी बरामद की गई। ये सभी जीव दुर्लभ और विदेशी प्रजातियों के थे, जिनका इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है।

कस्टम अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों के बैग की जांच के दौरान संदिग्ध हलचल देखी गई। जब बैग खोले गए, तो उनमें प्लास्टिक के डिब्बों और कपड़ों से ढके छोटे-छोटे पैकेट मिले। इन पैकेट्स में जीवित सांप, छिपकलियां और कीड़े थे। कुछ सांपों की प्रजातियां विषैली भी पाई गईं, जिनके जहर का इस्तेमाल नशीले पदार्थों के रूप में किया जाता है।

कस्टम विभाग के प्रवक्ता ने बताया, यह एक बहुत ही गंभीर मामला है। ये जीव न केवल दुर्लभ हैं, बल्कि इनका अवैध व्यापार किया जा रहा था। इन जीवों का इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। हमने तीनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार किए गए तीनों यात्रियों की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, वे एक अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह से जुड़े हो सकते हैं, जो वन्यजीवों की तस्करी करता है। इन जीवों को बैंकॉक से भारत लाया जा रहा था, जहां इनकी मांग नशीले पदार्थों के रूप में बढ़ रही है।

वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि सांपों के जहर और छिपकलियों के अर्क का इस्तेमाल कुछ देशों में नशे के रूप में किया जाता है। यह नशा बेहद खतरनाक होता है और इससे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचता है।

इस मामले में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 और कस्टम कानूनों के तहत कार्रवाई की जा रही है। तीनों यात्रियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है।

यह घटना एक बार फिर वन्यजीव तस्करी और नशे के अवैध व्यापार की गंभीरता को उजागर करती है। अधिकारियों ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए और सख्त कदम उठाने की बात कही है।

चंदौली: डीआरएम कार्यालय में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर और महत्वपूर्ण फाइलें खाक

वाराणसी: रामनगर के नमन गुप्ता ने इंटरमीडिएट परीक्षा में वाराणसी में किया टॉप, ख्याति सिंह भी टॉप-10 में

वाराणसी: रामनगर में मेगा स्वावलंबन योजना का भव्य शुभारंभ, जनता में दिखी उत्साह की लहर

वाराणसी: रामनगर/बजरंग दल ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, आतंकवाद के समूल नाश की उठाई मांग

वाराणसी: BHU में अर्चिता सिंह को पीएचडी में मिला दाखिला, सात दिन के धरने के बाद मिली सफलता