सोनभद्र: कुएं में गिरने से हिरन की मौत, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

सोनभद्र के असनहर गांव में एक हिरण कुएं में गिरने से मर गया, वन विभाग ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम किया, ग्रामीणों ने खुले कुओं को ढकने की मांग की है।

Sun, 09 Mar 2025 10:45:38 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

सोनभद्र: बभनी थाना क्षेत्र के असनहर गांव में शनिवार रात एक हिरन की कुएं में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हिरन जंगल से भटककर गांव में आ गया था और अंधेरे में कुएं में गिर गया। सुबह जब ग्रामीण पानी भरने पहुंचे, तो उन्होंने कुएं में हिरन का शव तैरता देखा। यह खबर फैलते ही गांव के लोग इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना ग्राम प्रधान सोनामती देवी व वन विभाग को दी गई।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन क्षेत्राधिकारी प्रेम प्रकाश चौबे के नेतृत्व में वनकर्मियों ने हिरन के शव को कुएं से बाहर निकाला और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। टीम ने शव को सरकारी वाहन से ले जाकर पोस्टमार्टम कराया और फिर नियमानुसार दफना दिया।

वन क्षेत्राधिकारी प्रेम प्रकाश चौबे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि हिरन की मौत सिर पर चोट लगने और नाक से अधिक खून बहने के कारण हुई। उन्होंने कहा कि संभवतः हिरन का झुंड जंगल से भटककर गांव की ओर आया होगा, जिसमें से यह हिरन रास्ता भटककर कुएं में गिर गया।

घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की कि गांव में खुले कुओं को ढकने की व्यवस्था की जाए ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। इस मौके पर ग्राम प्रधान सोनामती देवी के साथ गांव के गणेश कुशवाहा, अमरदेव पांडेय, प्रदीप कुमार, रत्नेश कुमार कुशवाहा, राम लल्लू, राधेश्याम कुशवाहा, बद्री प्रसाद, अनिल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

बलिया: तेज रफ्तार डीसीएम ने मचाया कोहराम,कई लोगों को रौदा, दो की मौत

चिलचिलाती धूप में राहत की घूंट: रामनगर में कांग्रेस जनों ने हजारों राहगीरों को पिलाया शरबत

वाराणसी: ओपी सिंह को मिली नई जिम्मेदारी, बने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के वाराणसी मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष

वाराणसी: गंगा आरती के दौरान दर्दनाक हादसा, पति गंगा में डूबा, देखती रही पत्नी

वाराणसी: मिर्जामुराद में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत, एक घायल