चंदौली: शादी में पनीर न मिलने पर युवक ने मंडप पर चढ़ाई मिनी बस, दूल्हे के पिता समेत 6 घायल

चंदौली के हमीदपुर गांव में शादी समारोह के दौरान पनीर न मिलने पर एक युवक ने मंडप पर मिनी बस चढ़ा दी, जिससे दूल्हे के पिता और दुल्हन के चाचा समेत छह लोग घायल हो गए।

Sun, 27 Apr 2025 18:10:09 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर गांव में शनिवार रात एक हर्षोल्लास पूर्ण शादी समारोह उस वक्त भयावह घटना में बदल गया जब एक युवक ने खाने में पनीर न मिलने पर नाराज होकर मंडप पर मिनी बस चढ़ा दी। इस सनसनीखेज घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दूल्हे के पिता और दुल्हन के चाचा सहित तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद विवाह समारोह को रातभर रोकना पड़ा, हालांकि पुलिस और गांव के संभ्रांत लोगों के हस्तक्षेप के बाद रविवार सुबह शादी संपन्न कराई गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुगलसराय थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव में शनिवार को वाराणसी जिले के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र स्थित पहाड़ी गांव से बारात आई थी। बरात का स्वागत बड़े धूमधाम से किया जा रहा था। राजनाथ यादव अपनी पुत्री का विवाह कर रहे थे और समूचा गांव इस खुशी के मौके पर एकजुट था। समारोह के दौरान गांव का ही एक युवक भोजन करने पहुंचा। खाने के दौरान उसने अधिक मात्रा में पनीर की मांग की, जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया। जब उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो उसने झगड़ा करना शुरू कर दिया। इसी दौरान लड़की के पिता ने गुस्से में आकर कल्छुल (बड़ा चमचा) से युवक के सिर पर प्रहार कर दिया। इससे युवक और अधिक आक्रोशित हो गया।

घटना से तिलमिलाए युवक ने कुछ देर बाद अपनी मिनी बस निकाली और तेज रफ्तार से मंडप की ओर दौड़ा दी। बेकाबू मिनी बस ने मंडप में घुसकर चारों तरफ चक्कर लगाते हुए वहां भोजन कर रहे लोगों को रौंद दिया। मंडप में मची चीख-पुकार के बीच लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इस घटना में दूल्हे के पिता, दुल्हन के चाचा समेत छह लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत अत्यंत गंभीर होने के चलते उन्हें तत्काल वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और शादी समारोह को बीच में ही रोकना पड़ा। रातभर तनाव का माहौल बना रहा, लेकिन पुलिस और ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों के बीच लंबी वार्ता के बाद रविवार सुबह विवाह की रस्में पूरी कराई गईं। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी प्रकार की और अप्रिय घटना न हो।

मुगलसराय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी युवक घटना के बाद वाहन समेत मौके से फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपी को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा और उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

गांव के लोग इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध हैं और अब भी भय के माहौल में हैं। कई लोगों ने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

वाराणसी: यूजीसी ने बीएचयू की पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया पर लगाई रोक, जांच के लिए गठित की समिति

वाराणसी: वेदशास्त्रों के मर्मज्ञ आचार्य गणेश्वर शास्त्री को राष्ट्रपति मुर्मू ने पद्म श्री से किया अलंकृत

वाराणसी: रामनगर/ दिव्यांगजनों के लिए आवासीय विद्यालय हेतु भूमि से अतिक्रमण हटाया, प्रशासन सख्त

वाराणसी: रामनगर में नगर विकास योजना रद्द, शिलापट्ट पर मंत्री का नाम न होने से हुआ विवाद

वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा भारी, दर्ज हुआ FIR, पुलिस कर रही है तलाश