चंदौली: बेसहारा गोवंश पर कुत्तों ने किया हमला, स्थानीय युवाओं और गौ रक्षा परिषद ने बचाई जान

चंदौली के पवनी में आवारा कुत्तों ने एक गोवंश पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे युवाओं ने बचाया और गौ रक्षा परिषद ने इलाज के लिए गौशाला भेजा।

Thu, 30 Jan 2025 19:48:44 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

चंदौली के ग्राम पवनी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां आवारा कुत्तों के एक झुंड ने एक बेसहारा गोवंश पर क्रूर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा जानवरों की बढ़ती समस्या और असहाय पशुओं की सुरक्षा के लिए सामुदायिक प्रयासों की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर करती है। एक स्थानीय निवासी और गौ रक्षा कार्यकर्ताओं के समय पर हस्तक्षेप ने गोवंश की जान बचाई, जो सामूहिक प्रयासों की ताकत को दर्शाता है।

घटना तब हुई जब आवारा कुत्तों ने गोवंश पर हमला कर उसके दोनों कान बुरी तरह नोच डाले और उसके पैरों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे आदित्य मौर्य ने यह दृश्य देखा और तुरंत गांव के युवाओं को इकट्ठा कर गोवंश को बचाने का प्रयास किया। हालांकि, तब तक गोवंश को काफी नुकसान पहुंच चुका था।

जैसे ही इस घटना की सूचना अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष परमा नंद तिवारी को मिली, उन्होंने तत्काल पशु चिकित्सक से संपर्क किया और गोवंश का प्राथमिक उपचार करवाया। इसके बाद उसे सैयदराजा स्थित कान्हा गो आश्रय केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी बेहतर देखभाल और उपचार सुनिश्चित किया गया। गोवंश की जान बचाने में गौ रक्षा परिषद के सदस्यों और स्थानीय युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इस पुनीत कार्य में गौ रक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष परमा नंद तिवारी के अलावा विकास सिंह, राजन कुमार, विशाल मौर्य, जय हिंद राजभर, गौरव मौर्य, नीतीश यादव, सुरेंद्र कुमार सोनकर, अश्विन यादव और मोनू मौर्य जैसे लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर घायल गोवंश की देखभाल की और उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

इस घटना ने एक बार फिर साबित किया कि समाज में संवेदनशील लोगों की मौजूदगी से बेसहारा और असहाय जीवों की रक्षा संभव है। गौ रक्षा परिषद के प्रयासों की स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की और ऐसे कार्यों में आगे भी योगदान देने का संकल्प लिया।

चंदौली: डीआरएम कार्यालय में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर और महत्वपूर्ण फाइलें खाक

वाराणसी: रामनगर के नमन गुप्ता ने इंटरमीडिएट परीक्षा में वाराणसी में किया टॉप, ख्याति सिंह भी टॉप-10 में

वाराणसी: रामनगर में मेगा स्वावलंबन योजना का भव्य शुभारंभ, जनता में दिखी उत्साह की लहर

वाराणसी: रामनगर/बजरंग दल ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, आतंकवाद के समूल नाश की उठाई मांग

वाराणसी: BHU में अर्चिता सिंह को पीएचडी में मिला दाखिला, सात दिन के धरने के बाद मिली सफलता