Thu, 01 May 2025 19:08:27 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
चंदौली: धानापुर कस्बे में गुरुवार की दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब बाइक सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर 52 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर और बस व्यवसायी राजकुमार उर्फ मुटन यादव की हत्या कर दी। घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। मृतक मुटन यादव रायपुर गांव के निवासी थे और उनकी पहचान इलाके में एक प्रभावशाली शख्सियत के तौर पर थी। वह 'धनुषधारी' नाम से दो निजी बसों का संचालन करते थे, जो क्षेत्रीय यात्रियों के लिए प्रमुख साधन मानी जाती हैं। गुरुवार को वह अपने नियमित कार्यों के तहत धानापुर कस्बे के बस स्टैंड पर बैठे थे, तभी अचानक तीन युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने करीब सात से आठ राउंड गोलियां चलाईं, जिससे मुटन यादव की मौके पर ही मौत हो गई। गोलियों की आवाज से कस्बे में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई और लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। गुस्साए स्थानीय निवासियों ने मुटन यादव के शव को स्कॉर्पियो वाहन में रखकर धानापुर-चहनियां मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया। इस दौरान मार्ग पर लंबा जाम लग गया और यातायात ठप हो गया।
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी (सीओ) समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुट गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित जनता आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी रही। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना को लेकर पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
पुलिस के अनुसार, मुटन यादव पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे और वह थाने का हिस्ट्रीशीटर था। हालांकि, बीते कुछ वर्षों से वह बस व्यवसाय के माध्यम से सामाजिक रूप से सक्रिय हो गया था। इसके बावजूद, क्षेत्र में उसकी पुरानी दुश्मनियों और आपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए पुलिस आपसी रंजिश की आशंका को भी जांच में शामिल कर रही है।
फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और सुरक्षा के मद्देनज़र अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन लगातार लोगों से संयम बरतने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहा है। इस घटना ने धानापुर कस्बे के आमजन के बीच भय और असुरक्षा की भावना को गहरा कर दिया है, वहीं यह भी सवाल उठने लगे हैं कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो गए कि उन्होंने व्यस्त कस्बे के बीचोंबीच दिनदहाड़े ऐसी नृशंस वारदात को अंजाम दे दिया।