Mon, 28 Apr 2025 10:30:29 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को बूथ संख्या 357 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को सामूहिक रूप से सुना। कार्यक्रम का आयोजन महानगर मंत्री सृजन श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुआ। कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह उस समय देखने को मिला जब प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में हुए पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि यह घटना उन्हें गहरी पीड़ा देती है और उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।
प्रधानमंत्री के इस भावुक संबोधन ने उपस्थित कार्यकर्ताओं के दिलों को छू लिया और उनके बीच जोश और संकल्प की भावना जागृत हुई। कार्यक्रम के दौरान सृजन श्रीवास्तव ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं और देशवासियों को प्रधानमंत्री मोदी पर पूर्ण विश्वास है। उन्होंने जोर देकर कहा कि नरेंद्र मोदी आतंकवाद के खात्मे के लिए पूरी तरह सक्षम हैं और उनके नेतृत्व में देश मजबूती से आगे बढ़ रहा है। श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री की स्पष्ट और दृढ़ नीति से आतंकवादी ताकतों को करारा जवाब मिलेगा और देश की सुरक्षा और अखंडता अक्षुण्ण बनी रहेगी।
'मन की बात' सुनने के इस सामूहिक कार्यक्रम में भाजपा के कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें कुलदीप सेठ, जयसिंह चौहान, उदय बिहारी श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, ऋषभ सिंहा, त्रिशाल पाठक, मनीष केसरी, रोहित राय और शुभम सेठ जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सभी ने प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरित होकर देश सेवा और संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे पार्टी की नीतियों और प्रधानमंत्री के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएंगे, ताकि हर नागरिक देश के विकास और सुरक्षा के इस मिशन में सहभागी बन सके। साथ ही, यह भी तय किया गया कि आने वाले समय में बूथ स्तर पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा ताकि कार्यकर्ताओं में सतत् ऊर्जा और प्रेरणा बनी रहे।