Mon, 05 May 2025 17:03:55 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
भदोही: औराई कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सेऊर गांव में बीती रात एक 18 वर्षीय युवक की सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए खेत की ओर गए, तो नहर के किनारे एक खेत में युवक का रक्तरंजित शव देखकर सनसनी फैल गई। मृत युवक की पहचान शिवम कुमार सरोज के रूप में हुई, जो गांव के ही सरोज बस्ती निवासी नंदलाल सरोज का बेटा था। इस जघन्य हत्या की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया, वहीं मौके पर एसपी अभिमन्यु मांगलिक समेत पुलिस के तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी जांच के लिए पहुंचे। घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया भी तेजी से शुरू हुई।
शिवम सरोज अपने पिता के साथ रंगाई-पुताई का काम करता था और परिवार की आर्थिक मदद करता था। रविवार शाम लगभग पांच बजे उसने अपनी मां प्रमिला देवी को 300 रुपये देकर कहा कि वह कुछ देर में वापस आएगा। इसके बाद रात करीब नौ बजे वह चिकन लेकर घर लौटा और अपने चाचा मोतीलाल को देकर यह कहकर निकल गया कि वह तुरंत वापस आएगा। परिजनों के अनुसार इसके बाद वह घर नहीं लौटा और देर रात तक उसकी खोजबीन की जाती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर निकले, तो घोसियां गांव के उत्तर दिशा में स्थित नहर के किनारे उसका शव मिलने से हर कोई स्तब्ध रह गया। मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान थे, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि हत्या किसी भारी वस्तु से सिर कुचलकर की गई है।
घटना स्थल से पुलिस चौकी की दूरी महज एक किलोमीटर होने के बावजूद समय रहते कोई सहायता न पहुंच पाने से ग्रामीणों में पुलिस की सक्रियता को लेकर रोष व्याप्त है। मृतक युवक अविवाहित था और परिवार का सहारा माना जाता था। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। परिजनों के साथ-साथ पूरा गांव इस हत्या से स्तब्ध और भयभीत है।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक, क्षेत्राधिकारी नरेश कुमार और कोतवाल राम सरीख ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीड़ित पिता नंदलाल सरोज की लिखित शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
यह घटना न केवल एक युवक की दर्दनाक मौत है, बल्कि समाज और कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। ग्रामीणों की सुरक्षा और विश्वास को पुनः स्थापित करने के लिए अब पुलिस प्रशासन पर जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। परिजनों को न्याय दिलाने के लिए स्थानीय प्रशासन की तत्परता और निष्पक्षता इस मामले में बेहद महत्वपूर्ण होगी।