Thu, 01 May 2025 19:05:30 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
भदोही: कोतवाली क्षेत्र स्थित लक्षमणिया गांव के पास गुरुवार को पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी महफूज खान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। 'ऑपरेशन लंगड़ा' के तहत की गई इस कार्रवाई में आरोपी द्वारा पुलिस पर की गई फायरिंग के जवाब में पुलिस की गोलीबारी में उसके पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को तत्काल औराई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने और मौके से भागने की नीयत से पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया था।
इस मामले की शुरुआत औराई थाना क्षेत्र के खमरिया नगर में हुई, जहां रविवार को एक नौ वर्षीय बच्ची के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई थी। बच्ची के परिजनों ने खमरिया चौकी में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन चौकी पुलिस की ओर से मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। न ही औराई कोतवाली पुलिस ने इस विषय में तत्परता दिखाई, जिसके चलते पीड़ित परिवार को न्याय मिलने में देरी हुई और जनता के बीच आक्रोश बढ़ा। मामले की सूचना जब वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची, तो तत्काल प्रभाव से आरोपी महफूज खान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित छेड़छाड़ और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया। बुधवार को पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया।
गुरुवार को जब जांच अधिकारी एसआई ऋषिदेव शुक्ला और इंस्पेक्टर राम सरीख गौतम आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर साक्ष्य और कपड़ों की जांच कर रहे थे, तभी आरोपी ने एक सुनियोजित योजना के तहत छुपाकर रखा गया असलहा कपड़े से निकाल कर पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पुलिस ने तुरंत आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकीय देखरेख में उसका इलाज चल रहा है।
इस पूरे मामले में पुलिस प्रशासन की गंभीर लापरवाही उजागर हुई, जिसके चलते भदोही के पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए औराई कोतवाल और खमरिया चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी का कहना है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कानून व्यवस्था के प्रति संवेदनशीलता दिखाना हर पुलिसकर्मी की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में दुष्कर्म जैसे अपराधों के खिलाफ कड़ा संदेश गया है। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम से यह भी स्पष्ट हुआ कि यदि समय रहते पुलिस हर शिकायत को गंभीरता से ले और संवेदनशीलता दिखाए, तो पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सकता है। भदोही पुलिस की इस जवाबी कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सराहा है, लेकिन साथ ही यह भी उम्मीद जताई है कि दोषियों पर जल्द कठोर सजा सुनिश्चित की जाए और पीड़ित परिवार को सुरक्षा एवं न्याय दिलाने में कोई कमी न रहे।