बलिया: ससुराल में पत्नी की निर्मम हत्या के बाद कुएं में कूदा युवक, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के हजौली गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी और बाद में खुद को कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया।

Wed, 07 May 2025 18:59:06 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

बलिया: गड़वार थाना क्षेत्र के हजौली गांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी और वारदात के बाद खुद रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में स्थित एक कुएं में कूद गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि आरोपी युवक को कुएं से बाहर निकालकर हिरासत में ले लिया गया। इस जघन्य वारदात के बाद से इलाके में मातम का माहौल है।

मृतका की पहचान पूजा गुप्ता (25) के रूप में हुई है, जो हजौली गांव निवासी गोपाल गुप्ता की बेटी थी। दो साल पहले पूजा की शादी बनकटा थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के निवासी धनेश गुप्ता पुत्र कन्हैया गुप्ता के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के बाद कुछ समय तक सब सामान्य रहा, लेकिन हाल के महीनों में पति-पत्नी के बीच तनाव बढ़ने लगा। बताया जा रहा है कि पूजा पिछले चार महीनों से अपने मायके हजौली में रह रही थी, जबकि उसका पति धनेश भी बीते एक सप्ताह से वहीं ससुराल में रुका हुआ था।

बुधवार की दोपहर करीब 2:30 बजे किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर धनेश ने चाकू उठाकर अपनी पत्नी पूजा का गला रेत दिया। घटना के वक्त मृतका के माता-पिता अपनी दो माह की नवजात नातिन को लेकर पोलियो ड्रॉप पिलाने गए हुए थे। घर में शोरगुल सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए, लेकिन तब तक धनेश वहां से फरार हो चुका था। लगभग तीन किलोमीटर दूर स्थित पहाड़पुर गांव के एक पुराने कुएं में जाकर उसने छलांग लगा दी।

हत्याकांड की जानकारी मिलते ही गड़वार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। दूसरी ओर रसड़ा पुलिस ने सूचना मिलने पर कुएं में कूदे आरोपी को बाहर निकालकर अपनी अभिरक्षा में ले लिया। इस पूरे घटनाक्रम की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी (सीओ) सिटी श्यामकांत, एसडीएम और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई।

फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत एकत्र किए हैं। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग स्तब्ध हैं कि घरेलू विवाद इस कदर भयावह रूप ले सकता है। मृतका के परिजन गहरे सदमे में हैं और मासूम बच्ची की आंखों से अनजाने में ही बहते आंसू सबको भावुक कर रहे हैं।

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक मृतका के परिजनों की ओर से कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन जैसे ही तहरीर मिलेगी, विधिक कार्रवाई तेज कर दी जाएगी। फिलहाल पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आ सके।

आईपीएल 2025 अगले हफ्ते से शुरू होने की संभावना, बीसीसीआई जल्द जारी कर सकता है नया शेड्यूल

वाराणसी: मिर्जामुराद महिला ने दुकानदार को दिखाया नकली स्क्रीनशॉट, पंखा लेकर हुई फरार

वाराणसी: चलती कार में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, बड़ा हादसा टला

अस्सी घाट पर प्रतीकात्मक विरोध: सड़क पर बना पाकिस्तानी झंडा, जनता के आक्रोश का अनोखा प्रदर्शन

तेलंगाना से आई वेंकटमा ने काशी में त्यागे प्राण, मोक्ष की नगरी में अंतिम इच्छा हुई पूरी