बदायूं: नगरिया चिकन गांव में आतिशबाजी से हुआ भीषण विस्फोट, दो की मौत, कई मलबे में दबे

बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र के नगरिया चिकन गांव में आतिशबाजी बनाते समय भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य मलबे में दबे हैं, पुलिस जांच जारी।

Fri, 11 Apr 2025 20:04:43 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

बदायूं: उसावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगरिया चिकन गांव में शुक्रवार की शाम एक ऐसा ह्रदयविदारक हादसा हुआ, जिसे गांववाले शायद कभी भूल नहीं पाएंगे। खुशियों की रोशनी बिखेरने वाली आतिशबाजी इस बार मातम की आग बन गई। एक भीषण विस्फोट ने दो मंजिला मकान को पलभर में जमीनदोज़ कर दिया। चारों ओर चीख-पुकार मच गई, धूल और धुआं गांव के आसमान पर छा गया।

यह हादसा उस वक्त हुआ जब आतिशबाजी का सामान तैयार किया जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज धमाके की आवाज आई, और अगले ही पल मकान धूल का गुबार बनकर बैठ गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गांव वालों ने दौड़कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

जान गंवा चुके हैं दो लोग, और भी दबे हो सकते हैं मलबे में
पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया है। जेसीबी मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है। अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि अभी भी मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं।

आतिशबाजी के लाइसेंसधारक का नाम आया सामने
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जिस मकान में विस्फोट हुआ, वह आतिशबाजी के लाइसेंस धारक उमेश चंद्र का था। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन हुआ या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।

गांव में पसरा मातम, हर आंख नम
इस भीषण हादसे ने पूरे गांव को झकझोर दिया है। चारों ओर मातम पसरा है। लोगों का कहना है कि यह घटना लापरवाही का नतीजा है और जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सदमे में हैं।

प्रशासन और दमकल विभाग चौकन्ना
दमकल विभाग की टीम, पुलिस बल और स्थानीय प्रशासन मौके पर डटे हुए हैं। किसी भी संभावित रासायनिक रिसाव को देखते हुए एहतियात बरती जा रही है। राहत कार्य में तेजी लाई जा रही है और मेडिकल टीमों को भी तैनात किया गया है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी?
बदायूं के जिलाधिकारी ने कहा, यह एक गंभीर घटना है। इसकी उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मलबे में दबे लोगों को निकालने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।

यूपी खबर की विशेष रिपोर्ट में आगे बने रहिए, हम लाएंगे हर अपडेट इस भयावह हादसे का... क्योंकि यह सिर्फ एक खबर नहीं, एक चेतावनी है—गंभीर लापरवाही की जो मौत का कारण बन सकती है।

चंदौली: डीआरएम कार्यालय में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर और महत्वपूर्ण फाइलें खाक

वाराणसी: रामनगर के नमन गुप्ता ने इंटरमीडिएट परीक्षा में वाराणसी में किया टॉप, ख्याति सिंह भी टॉप-10 में

वाराणसी: रामनगर में मेगा स्वावलंबन योजना का भव्य शुभारंभ, जनता में दिखी उत्साह की लहर

वाराणसी: रामनगर/बजरंग दल ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, आतंकवाद के समूल नाश की उठाई मांग

वाराणसी: BHU में अर्चिता सिंह को पीएचडी में मिला दाखिला, सात दिन के धरने के बाद मिली सफलता