Thu, 08 May 2025 13:03:44 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
अलीगढ़: लोधा थाना क्षेत्र के बाईपास हाईवे पर गुरुवार सुबह एक भयावह सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा सुबह करीब 8:15 बजे चिकावटी मोड़ पर हुआ, जब फिरोजाबाद से मुज़फ्फरनगर जा रही पुलिस वैन एक खड़े कैंटर से टकरा गई। मृतकों में एक सब-इंस्पेक्टर, तीन सिपाही और पेशी पर ले जाया जा रहा एक अभियुक्त शामिल है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वैन फिरोजाबाद से मुजफ्फरनगर निवासी एक कुख्यात गैंगस्टर गुल सनुव्वर को पेशी के लिए लेकर जा रही थी। जैसे ही वैन चिकावटी मोड़ पर पहुंची, तभी पीछे से आ रही एक बस के चालक ने तेज रफ्तार में वैन को ओवरटेक किया। बस को रास्ता देने के प्रयास में पुलिस वैन सीधे सड़क के किनारे खड़े एक भारी भरकम कैंटर में जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और सभी सवार बुरी तरह क्षतिग्रस्त वाहन में फंस गए।
प्रत्यक्षदर्शी दुर्गा पाल, जो उस समय पास ही अपने खेत में चारा काट रहे थे, ने बताया कि एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि पुलिस वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था में कैंटर में घुसी हुई थी। उन्होंने बताया कि वैन में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल थे और कुछ की सांसें थम चुकी थीं।
सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक नगर मृगांक शेखर पाठक सहित स्थानीय पुलिस बल और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं। क्षतिग्रस्त वाहन को हटाने के लिए क्रेन की मदद ली गई। घायलों को वैन से निकालकर अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां सिपाही शेरपाल सिंह का इलाज जारी है। जबकि बाकी पांच लोगों की मौके पर ही मौत की पुष्टि कर दी गई।
मृतकों की पहचान इस प्रकार की गई है:
✅सब-इंस्पेक्टर रामसंजीवन, निवासी चतेला कंदोरा, जिला जालौन।
✅कांस्टेबल बलवीर, निवासी बीरा छोटा, सासनी, जिला हाथरस।
✅कांस्टेबल रघुवीर, निवासी कूपा, सादाबाद, जिला हाथरस।
✅ड्राइवर कांस्टेबल चंद्रपाल, निवासी मानगढ़ी, जिला मथुरा।
✅अभियुक्त गुल सनुव्वर, निवासी सीकरी भोपा, जिला मुजफ्फरनगर।
पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना संबंधित परिवारों को दे दी गई है और उच्चाधिकारियों द्वारा दुर्घटना की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या वैन की गति अधिक थी या फिर ओवरटेक करने वाली बस ने अनुचित तरीके से रास्ता काटा, जिससे यह हादसा हुआ।
इस हादसे ने पुलिस महकमे और संबंधित परिवारों को गहरा आघात दिया है। स्थानीय लोगों और सहयोगियों ने मृत पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी है और उनके साहस व सेवा को याद किया है।